।। आत्म संजीवनी साधना सत्र के प्रारम्भ होने की आगामी तिथी दिनांक 07/01/2022 है, तथा इस साधना हेतु पन्जिकरण करने कि अन्तिम तिथी दिनांक 29/12/2021 है !।।
इस साधना के लाभ :-
-
- यह साधना सभी सज्जनों के लिए अत्यन्त ही महत्वपूर्ण साधना होती है ।
- इस साधना के प्रभाव से व्यक्ति के शरीर में स्थित सभी सोलह शक्तिकेन्द्र क्रियाशील व चैतन्य हो जाते हैं ।
- इस साधना के प्रभाव से व्यक्ति के मन, आत्मा, प्राण व उर्जा के सभी दोष निवृत्त होकर दिव्यत्व की प्राप्ति होती है ।
- इस साधना के प्रभाव से भीषण व्याधि व असाध्य रोग नष्ट हो जाते हैं ।
- इस साधना के द्वारा ही अपने शरीर के समस्त पंचतत्वों व सातों चक्रों की उर्जा के दोषों का शोधन किया जाता है ।
- इस साधना के प्रभाव से सभी प्रकार के सर्प दोष, नाग दोष, तान्त्रिक बन्धन, प्रेत दोष व मानवीय शाप नष्ट हो जाते हैं ।
- यह साधना अपनी आन्तरिक असक्षमताओं से हताश व नकारात्मक उर्जा से ग्रस्त व्यक्तियों के लिए अमृत समान होती है ।
अनिवार्य योग्यताएं :- इस साधना शिविर में निम्नलिखित नियमों का दृढ़तापूर्वक पालन करने की क्षमता रखने वाले सभी पुरुष साधक सम्मिलित हो सकते हैं !
- साधनाकाल में कायिक वाचिक मानसिक रूप से सात्विक भावना से युक्त हो !
- साधनाकाल में कायिक वाचिक मानसिक रूप से मार्गदर्शक गुरु के प्रति आस्थावान हो !
- साधनाकाल में कायिक वाचिक मानसिक रूप से उत्तम प्राण ऊर्जा (उत्साह) की भावना से युक्त हो !
- साधनाकाल में कायिक वाचिक मानसिक रूप से परमार्थ की भावना से युक्त हो !
- साधनाकाल में साधना की पूर्णता हेतु गुरु द्वारा प्रदत्त अनिवार्य निर्देशों व साधना के नियमों का दृढ़तापूर्वक पालन करने की क्षमता से युक्त हो !
- साधनाकाल के लिए अनिवार्य व्यवहारिक नियमों का दृढ़तापूर्वक पालन करने की क्षमता से युक्त हो ! व्यवहारिक नियमों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें !
साधना अवधि :- नियमानुसार यह साधना नौ दिवस की है, जिसको तीन (3) दिन की साधना के पृथक – पृथक तीन चरणों में पृथक – पृथक समय पर विधिवत् सम्पन्न किया जाता है ! उपरोक्त “योग्यता” के लिए लिखे गए निर्देशों व साधना के नियमों में समझौतावादी, स्वेच्छाचारी साधक के लिए यह साधना अवधि अनन्त काल तक की भी हो सकती है !
उपस्थिति व पंजिकरण :- साधना हेतु साधना प्रारम्भ होने की तिथि से न्यूनतम सात दिवस पूर्व तक किया गया पंजिकरण ही मान्य होगा, तथा साधना की तिथि से एक दिवस पूर्व दोपहर तक श्री ज्योतिर्मणि पीठ पर उपस्थित होना अनिवार्य है ।
अनिवार्य :- पहचान व पते की पुष्टि के लिए किसी भी वैद्य अभिलेख की एक छायाप्रति व मूलप्रति तथा लाल, पीले, श्वेत, गुलाबी या बसंती रंग की एक धोती, एक गर्म चादर व लेखन सामग्री साथ में लाना अनिवार्य है !
इस साधना में सम्मिलित होने के लिए उपरोक्त लिखी गई इस साधना हेतु सभी “अनिवार्य योग्यताओं” को प्राप्त करने के लिए हमारे यहां से संचालित निःशुल्क साधनापूर्व प्रशिक्षण शिविर को उत्तीर्ण करना अनिवार्य है, अन्यथा दीक्षा/साधना से वंचित रखा जाता है ।
श्री ज्योतिर्मणि पीठ पर दीक्षा व साधना हेतु “पहले आओ-पहले पाओ” के आधार पर स्थान दिया जाता है, तथा निर्धारित संख्या पूर्ण होते ही नवीन पंजिकरण बंद कर दिए जाते हैं !
श्री ज्योतिर्मणि पीठ द्वारा महिलाओं को दीक्षा/साधना प्रदान नहीं की जाती है, यह हमारा व्यक्तिगत विषय है, अतः इस पर कोई प्रश्न न करें ।