श्री ज्योतिर्मणि पीठ उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में ऋषिकेश के राम झूला से 25 किलोमीटर आगे श्री नीलकंठ महादेव मंदिर से आधा किलोमीटर दूर नीलकंठ महादेव मंदिर से रामझूला की ओर जाने वाले पैदल मार्ग पर भैरों मंदिर से ऊपर पश्चिम दिशा के पर्वत शिखर पर पूर्ण एकांत क्षेत्र में स्थित है । स्थानीय क्षेत्र में इस स्थान को “मणिकूट वाले बाबा जी की कुटिया” के नाम से जाना जाता है ।
-
- श्री ज्योतिर्मणि पीठ पर पहुँचने के लिए सबसे पहले प्राचीन सुप्रसिद्ध सिद्ध पीठ “श्री नीलकंठ महादेव मन्दिर” पहुंचना होता है यहाँ श्री नीलकंठ महादेव जी के दर्शन करने के बाद श्री नीलकंठ महादेव मंदिर से रामझूला की ओर जाने वाले पैदल मार्ग पर आधा किलोमीटर दूर स्थित “हनुमानगढ़ धर्मशाला” में पहुंचकर वहां से “मणिकूट वाले बाबा जी की कुटिया” पर जाने का मार्ग पूछकर बड़ी आसानी से श्री ज्योतिर्मणि पीठ पर पहुँच सकते हैं !
अथवा हनुमानगढ़ धर्मशाला से आगे भैरों मन्दिर के ठीक पीछे मार्ग के मोड़ पर कुछ दुकानें बनी हैं, उन दुकानों के मध्य से ऊपर जाने के लिए सीढियां बनी हैं जिनके ऊपर लोहे का गेट लगा है वह मार्ग श्री ज्योतिर्मणि पीठ पर ही जाता है, इस मार्ग से श्री ज्योतिर्मणि पीठ पर पहुँच सकते हैं !
यातायात के साधन :-
टैक्सी द्वारा :- ऋषिकेश के राम झूला से नीलकंठ महादेव जाने के लिए टैक्सी प्रातः 6 बजे से शाम के 5 बजे तक उपलब्ध होती हैं !
रेलवे स्टेशन :- श्री ज्योतिर्मणि पीठ से निकटतम रेलवे स्टेशन ऋषिकेश 25 किमी ओर हरिद्वार 50 किमी की दूरी पर है !
हवाई अड्डा :- श्री ज्योतिर्मणि पीठ से निकटतम हवाई अड्डा देहरादून (जौली ग्रांट) 45 किमी की दूरी पर है जहाँ से ऋषिकेश होते हुए श्री ज्योतिर्मणि पीठ पर पहुंचा जा सकता है !