सन्देश/ईमेल व फोन आदि द्वारा सम्पर्क करने की शर्तें !

1 :- सभी उपयोगकर्ता निम्नलिखित “सम्पर्क करने की शर्तों” के लिए सहमत हैं !

2 :- निम्नलिखित “सम्पर्क करने की शर्तों” तथा “नियम व शर्तों” के किसी भी अंग के किसी भी नियम का उल्लंघन करने पर उपयोगकर्ता के सन्देश का उत्तर नहीं दिया जा सकेगा ! उल्लंघन करने पर उपयोगकर्ता को निलम्बित/प्रतिबन्धित किया जा सकता है !

3 :- सभी उपयोगकर्ताओं को तीस दिन में केवल पांच सन्देश भेजने की ही अनुमति है ! यह सीमा पूर्ण होते ही स्वचालित प्रणाली आपको तीस दिन के लिए सन्देश भेजने से निलम्बित कर देगी !

4 :- सभी उपयोगकर्ताओं को अपने सन्देश को केवल राष्ट्रभाषा हिन्दी व देवनागरी लिपि (अ से ज्ञ तक के वर्ण/मात्राओं) में ही लिखने की अनुमति है, अन्यथा आपके सन्देश का उत्तर नहीं दिया जाएगा !

5 :- सभी उपयोगकर्ताओं को ईमेल/फोन/सन्देश द्वारा किसी साधना की विधि को पूछने की अनुमति नहीं है, क्योंकि साधना विधान गोपनीय होता है जिसे केवल दीक्षा लेने वाले व्यक्ति को दीक्षा लेने के समय पर ही बताया जा सकता है !

6 :- सभी उपयोगकर्ताओं को ईमेल/फोन/सन्देश द्वारा किसी मन्त्र को पूछने की अनुमति नहीं है, क्योंकि मन्त्र प्रदान करने की प्रक्रिया गोपनीय होती है जिसे केवल दीक्षा लेने वाले व्यक्ति को दीक्षा लेने के समय पर ही बताया जा सकता है !

7 :- सभी उपयोगकर्ताओं को ईमेल/फोन/सन्देश द्वारा आपके द्वारा कहीं पर भी की जा रही अथवा की जाने वाली किसी भी साधना/अनुष्ठान के लिए हमारी अनुमति या सहमति मांगने की अनुमति नहीं है, ऐसी किसी अनुमति या सहमति के लिए आपको स्वयं उपस्थित होना होता है !

8 :- सभी उपयोगकर्ताओं को ईमेल/फोन/सन्देश द्वारा साधनात्मक मार्गदर्शन/निर्देशन लेने की अनुमति नहीं है, क्योंकि साधनात्मक मार्गदर्शन/निर्देशन के लिए आपको स्वयं उपस्थित होना होता है !

9 :- सभी उपयोगकर्ताओं को ईमेल/फोन/सन्देश द्वारा साधनात्मक विचार-विमर्श करने की अनुमति नहीं है, क्योंकि साधनात्मक विचार-विमर्श के लिए आपको स्वयं उपस्थित होना होता है !

10 :- उपयोगकर्ताओं को उनके सन्देश का उत्तर मिलने में इक्कीस दिन तक का समय लग सकता है, अतः सन्देश भेजने के बाद उत्तर की प्रतीक्षा किए बिना बार-बार सन्देश भेजने की अनुमति नहीं है !

11 :- उपयोगकर्ताओं को ईमेल/फोन/सन्देश द्वारा नियम, सिद्धान्त एवं विधिविरुद्ध आग्रह करने की अनुमति नहीं है !

12 :- उपयोगकर्ताओं को ईमेल/फोन/सन्देश द्वारा वाद-विवाद व अभद्रता करने की अनुमति नहीं है !

13 :- यदि सन्देश को एक ही बार में संक्षिप्त शब्दों में स्पष्ट नहीं लिखा गया है, जिसमें आपका अभिप्राय स्पष्ट न समझा जा सके ! इस स्थिति में आपके सन्देश का उत्तर नहीं दिया जा सकेगा !

14 :- उपयोगकर्ताओं को ईमेल/फोन/सन्देश द्वारा विज्ञापन भेजने की अनुमति नहीं है !


कृपया हमें सन्देश भेजने से पूर्व अपने प्रश्नों व जानकारियों के लिए हमारी वेबसाईट के प्रश्नोत्तर सहायता का अवलोकन अवश्य करें ! क्योंकि प्रश्नोत्तर सहायता में लिखे गए प्रश्न व उनके उत्तर आपको पुनः ईमेल/फोन/सन्देश द्वारा नहीं दिए जा सकेंगे !