।। निःशुल्क प्रत्यक्ष गन्धर्व साधना सत्र के प्रारम्भ होने की आगामी तिथी दिनांक 22/03/2022 है, तथा इस साधना हेतु पन्जिकरण करने कि अन्तिम तिथी दिनांक 14/03/2022 है !।।
।। इस पृष्ठ पर लिखी गई साधना पद्धति में यज्ञ विधान अनिवार्य नहीं होने के कारण यह निःशुल्क साधना है !।।
यह प्रत्यक्षिकरण साधना थोड़ी कठिन होती है, इस साधना में साधक की योग्यताओं की परम अनिवार्यता होती है ! यह पुर्णतः सात्विक व सुरक्षित साधना होती है जिसे दक्षिणाचार, समयाचार, कौलाचार आदि पद्धतियों से चक्रार्चन, पीठार्चन, लिंगार्चन आदि विधियों से कोई भी साधक सक्षम गुरु से विधिवत दीक्षा लेकर गुरु के निर्देशानुसार केवल गुरु के सानिध्य में ही संपन्न कर सकता है, इस साधना के सिद्ध हो जाने पर अभीष्ट गन्धर्व द्वारा प्रत्यक्ष उपस्थित हो साधक के साथ वार्तालाप कर साधना सफल होने का सन्देश दिया जाता है, तथा भविष्य में सदैव प्रत्यक्ष रूप से साधक के स्वसम्बन्धी कार्यों में निरन्तर सहयोग व मार्गदर्शन किया जाता है । मित्र के रूप में यह साधना सम्पन्न किये जाने पर श्रेष्ठ फलदायिनी साधना होती है ।
इस साधना के लाभ :- इस साधना से साधक को साधनाकाल में अभीष्ट गन्धर्व के स्पष्ट रूप में प्रत्यक्ष दर्शन व वार्तालाप होती है ! तथा भविष्य में भी अभीष्ट गन्धर्व के साथ प्रत्यक्ष रूप में वार्तालाप होते रहने के साथ ही साधक की इच्छा व आवश्यकतानुसार सामाजिक, धर्म व नैतिक सीमाओं के अन्दर रहते हुए तथा गन्धर्व के अधिकार क्षेत्र के अधीन अनेक प्रकार से केवल अभिनय, नृत्य, मॉडलिंग, गायन, संगीत व सभी प्रकार की ललित कलाओं के क्षेत्र में पूर्णता के साथ सफल होने की क्षमता, उत्तम यौवन, उत्तम पौरुष शक्ति, मधुर स्वर, नाट्य अभिनय की कला, गीत संगीत की विद्या, बहुआयामी आंतरिक क्षमताओं में वृद्धि में पूर्णता के साथ सफलता के वरदान व सहयोग की प्राप्ति होती है ! यह साधना पूर्ण रूप से केवल भौतिक साधना होती है, यह साधना आध्यात्मिक या आत्मोत्थान के मार्ग का आधार कभी नहीं होती है !
यह सात दिवसीय साधना सफल हो जाने के उपरान्त साधक जीवन में कभी भी एकांत स्थान में अभीष्ट गन्धर्व को अपने सामने प्रत्यक्ष प्रकट कर उनसे वार्ता करके अपने लिए सहयोग व मार्गदर्शन ले सकता है !
यह प्रत्यक्षिकरण दीक्षा प्राप्त कर लेने के उपरान्त साधक को दीक्षा के समय प्राप्त हुए मन्त्र एवं साधना विधान के अनुसार यह गन्धर्व को प्रत्यक्ष सिद्ध करने वाली सात दिवसीय साधना केवल हमारे निर्देशन में श्री ज्योतिर्मणि पीठ पर संपन्न करने की ही अनुमति होती है ।
साधना :- केवल गन्धर्वराज चित्ररथ, विश्ववासु, रतिपति गन्धर्व में से साधक की इच्छा अथवा आवश्यकतानुसार केवल किसी एक गन्धर्व की ही दीक्षा प्रदान कर साधना संपन्न कराई जा सकती है, दीक्षा के सैद्धान्तिक नियमानुसार एक बार में एक से अधिक दीक्षा नहीं ली जा सकती हैं !
अनिवार्य योग्यताएं :- यह प्रत्यक्षिकरण साधना थोड़ी कठिन होती है, इस साधना में साधक की योग्यताओं की परम अनिवार्यता होती है ! जिस प्रकार 3D फिल्म को ठीक से देखने के लिए आपकी आंखें सक्षम नहीं होती हैं और आपको चश्मा लगाना पड़ता है, ठीक इसी प्रकार से इन योनियों के 4D शरीर को देखने व समझने की क्षमता आपको स्वयं में विकसित करने के लिए साधना के प्रथम दिन से ही कुछ अनिवार्य योग्यताओं का पूर्ण होना अनिवार्य होता है ! तथा इस साधना में निम्नलिखित नियमों का दृढ़तापूर्वक पालन करने की क्षमता रखने वाले सभी पुरुष साधक सम्मिलित हो सकते हैं !
- साधनाकाल में कायिक वाचिक मानसिक रूप से ब्रहमचर्य से युक्त रहने में सक्षम हो !
- साधनाकाल में कायिक वाचिक मानसिक रूप से वीरभाव (निर्भय व पुरुषार्थी) होना आवश्यक है !
- साधनाकाल में कायिक वाचिक मानसिक रूप से उत्तम प्राण ऊर्जा (उत्साह) की भावना से युक्त हो !
- साधनाकाल में कायिक वाचिक मानसिक रूप से मार्गदर्शक गुरु के प्रति आस्थावान हो !
- साधनाकाल में साधना की पूर्णता हेतु गुरु द्वारा प्रदत्त अनिवार्य निर्देशों व साधना के नियमों का दृढ़तापूर्वक पालन करने की क्षमता से युक्त हो !
- साधनाकाल के लिए अनिवार्य व्यवहारिक नियमों का दृढ़तापूर्वक पालन करने की क्षमता से युक्त हो ! व्यवहारिक नियमों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें !
इस साधना में सम्मिलित होने के लिए उपरोक्त लिखी गई सभी “अनिवार्य योग्यताओं” का पूर्ण होना अथवा हमारे यहां से संचालित निःशुल्क साधनापूर्व प्रशिक्षण शिविर को उत्तीर्ण करना अनिवार्य है, अन्यथा दीक्षा/साधना से वंचित रखा जाता है ।
साधना अवधि :- नियमानुसार यह साधना “मन्त्र जप व यज्ञ विधान” द्वारा सात (7) दिवस तथा केवल “मन्त्र जप विधान” द्वारा इकतालीस (41) दिवस में विधिवत् सम्पन्न होती है ! किन्तु उपरोक्त “योग्यता” के लिए लिखे गए निर्देशों व साधना के नियमों में समझौतावादी, स्वेच्छाचारी साधक के लिए यह साधना अवधि अनन्त काल तक की भी हो सकती है !
उपस्थिति व पंजिकरण :- साधना हेतु साधना प्रारम्भ होने की तिथि से न्यूनतम सात दिवस पूर्व तक किया गया पंजिकरण ही मान्य होगा, तथा साधना की तिथि से एक दिवस पूर्व दोपहर तक श्री ज्योतिर्मणि पीठ पर उपस्थित होना अनिवार्य है ।
अनिवार्य :- पहचान व पते की पुष्टि के लिए किसी भी वैद्य अभिलेख की एक छायाप्रति व मूलप्रति तथा लाल, पीले, श्वेत, गुलाबी या बसंती रंग की एक धोती, एक गर्म चादर व लेखन सामग्री साथ में लाना अनिवार्य है !
व्यय :- इस पृष्ठ पर लिखी गई साधना पद्धति में यज्ञ विधान अनिवार्य नहीं होने के कारण यह निःशुल्क साधना है ।
विकल्प (नि:शुल्क) :- “मन्त्र जप, चक्रार्चन या लिंगार्चन विधान” द्वारा इकतालीस (41) दिवसीय निःशुल्क साधना की सुविधा सभी के लिए उपलब्ध है ।
श्री ज्योतिर्मणि पीठ पर दीक्षा व साधना हेतु “पहले आओ-पहले पाओ” के आधार पर स्थान दिया जाता है, तथा निर्धारित संख्या पूर्ण होते ही नवीन पंजिकरण बंद कर दिए जाते हैं !
श्री ज्योतिर्मणि पीठ द्वारा महिलाओं को दीक्षा/साधना प्रदान नहीं की जाती है, यह हमारा व्यक्तिगत विषय है, अतः इस पर कोई प्रश्न न करें ।